BikanerNewsATN /बीकानेर के पुलिस थाना नोखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के दो क्रॉस मुकदमे में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने मामूली कहासुनी होने पर एक दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया था आरोपियों से पुलिस अपराध के बारे में पूछताछ कर रही है
पकड़ा गया आरोपी लाल चंद पुत्र जोराराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 42 जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा का है दूसरा आरोपी मुराद खान पुत्र भंवरु खान जाति मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 21 जाट हॉस्टल भगत सिंह कॉलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर का है अनुसंधान कर जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपी लालचंद से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी की बरामद की प्रकरण में आरोपी रेवंत राम पुत्र सुखराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 40 जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर से अनुसंधान कर जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया आरोपी रेवंत राम से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई आरोपी से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है प्रकरण में शेष वांछित आरोपियों की तलाश अभी तक जारी है



Related posts:
- घर बुलाकर कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाया पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोप में दो को दबोचा।
- बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई नकली हथियार दिखाकर लोगों को डरा रहे थे पकड़े गए।
- ब्रेकिंग न्यूज़ बज्जू में सांड के साथ क्रूरता करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
- बीकानेर फिर पकड़े गए तीन आरोपी सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने पर।