
BikanerNewsATN/बीकानेर कोटगेट थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार, कोटगेट थाना क्षेत्र में युवा सी विनोद कुमार पुत्र मोटाराम उम्र 52 वर्ष ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, एएसआई श्यामलाल के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था, जिसने घर में छत बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सवेरे 8:00 बजे परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो, दरवाजा नहीं खुला तो जाकर देखा, तो युवक फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला, मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, युवक के दो बच्चे भी थे परिजनों के अनुसार ज्यादातर वह परेशान ही रहता था।
Related posts:
- बीकानेर एक ने घर में लगाया फांसी का फंदा, दूसरे ने लगाया खेजड़ी पर फंदा की आत्महत्या एक जा रहा था रामदेवरा।
- युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की।
- विवाहिता फंदा लगाकर आत्महत्या कर रही थी पति बना रहा था वीडियो पति के सामने आत्महत्या।
- युवक को गर्लफ्रेंड की आत्महत्या की फोन पर मिली सूचना जिसके बाद बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से युवक ने लगाई छलांग।