BikanerNewsATN/घटना गुरुग्राम से है जहां पर एक व्यक्ति को अपनी तेज रफ्तार कार द्वारा मोटरसाइकिल को 3 किलोमीटर से अधिक तक घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जब दो पहिया वाहन कार के नीचे फंस गई तो तेज रफ्तार कार उसे कई किलोमीटर तक घसीटते रही मोटरसाइकिल मालिक बाउंसर ने बताया कि घटना रात्रि करीब 11:30 बजे हुई जब काम करके लौट रहा था उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़ी अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े होने के कारण वह बाल-बाल बच गया लेकिन कार ने उनके दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी घटना में उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई सेक्टर 65 में मोटरसाइकिल को घसीटते हुए हौंडा सिटी कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक से शिकायत दर्ज करवाई चार पहिया वाहन के मोटरसाइकिल घसीटने के बाद कार चालक अपना वाहन वहीं छोड़ कर भाग गया पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शिकायत के अनुसार भारतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो।
गुरुग्राम-सेक्टर 62 का वीडियो वायरल..कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर.. दूसरी तरफ टक्कर लगने के बाद बाइक कार में फंसी.. #viral #Gurugram #carvideo pic.twitter.com/AHZ3fG22HY
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) February 2, 2023
Related posts:
- कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर युवक को घसीटा 12 किलोमीटर तक दर्दनाक मृत्यु सूरत मैं।
- कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर 1 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा दंग रह जाएंगे वीडियो देखकर।
- बीकानेर पुलिस के जवान को कार चालक ने मारी टक्कर बोनट पर गिरा कर घसीटते ले गया,
- देखें/बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर 3 की मृत्यु बनी आग का गोला 100 गज तक घसीटता गया।