
बीकानेर, 23 जनवरी। कालू सीएचसी पर आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में कुल 367 बच्चों का उपचार हुआ। डॉ ललिता लेघा एवं डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया । डॉ राजेंद्र विश्नोई एवं सोशल वर्कर आशूराम सियाग द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया । डॉ विभय तंवर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कालू सीएचसी पर शिविर में बीकानेर से आई विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ रघुविंदर सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ विजय हटीला (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ संतोष मेघवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , डॉ दीपक मीणा (दंत चिकित्सक), राजेंद्र खदाव, अभिषेक गहलोत व संजय शर्मा द्वारा सेवाएं प्रदान की गई । डॉ अविनाश, डॉ हेमलता भादू, डॉ वाचस्पति जोशी, डॉ ज्योत्सना कुमावत, भरत शर्मा , जगदीश, रामप्यारी, राधा ने 367 बच्चों का उपचार कराने में सहयोग किया।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष लूणकरणसर टीम द्वारा 07 सफल निशुल्क सर्जरी करवाई गई है। 58186 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 7273 बच्चे बीमारी से ग्रसित पाए गए जिनमें से 6739 बच्चों को उपचार अब तक करवा दिया गया है शेष रहे बच्चों का उपचार आगामी मेगा ट्रीटमेंट कैंप 1 फरवरी को महाजन सीएससी एवं 8 फरवरी को लूणकरणसर सीएचसी पर करवाया जाएगा।
कालू में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में 367 बच्चों को मिला उपचार pic.twitter.com/osUvB70e5h
— News ATN (@PardeepKumarMo4) January 23, 2023
Related posts:
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के पोषण अभियान में जिला प्रदेश में अव्वल
- video/हद्दा में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में 256 बच्चों को मिला उपचार
- video/छत्तरगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में 311 बच्चों को मिला उपचार.
- बाल संस्कार एवं अभिरुचि शिविर- भारत विकास परिषद मीरा शाखा