NewsATN

एल्बेंडाजोल गोली बनी बच्चों की हमजोली
जिला कलक्टर ने राजकीय सादुल गंज स्कूल से किया कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ

एल्बेंडाजोल गोली बनी बच्चों की हमजोली
जिला कलक्टर ने राजकीय सादुल गंज स्कूल से किया कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ
1 से 19 वर्ष तक के बच्चे-किशोरों ने खाई कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल

बीकानेर, 17 अक्टूबर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को जिलेभर में स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी-निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, मदरसों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। जिले में लगभग 12 लाख बच्चों को डीवर्मिंग गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर तक आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों व चिकित्सकों ने भाग लिया और बच्चों को गोली खाने को प्रेरित किया। 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली और 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को पूरी एक गोली खाने को दी गई।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सादुल गंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों को गोली खिला कर अभियान का उद्घाटन किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पेट में कीड़े रहेंगे तो आपका खाया खाना वो खा जाएंगे और आप कमजोर ही रह जाओगे इस लिए आज सभी बच्चे गोली खाएं और अपने घर परिवार में भी सबको बताएं। जरूरी है इसलिए साल में दो बार गोली खिलाई जाती है। उन्होंने जंक फ़ूड की जगह हरी सब्जियां व फल खाने को प्रेरित किया।
सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने कहा कि शरीर में कृमि संक्रमण से शरीर और दिमाग का सम्पूर्ण विकास नही होता और हमेशा थकावट लगती रहती है। इसलिए ध्यान रहे कि एक भी बच्चा गोली खाने से ना छूटे। कुपोषण से बचाव के लिए सभी बच्चों-किशोरों को ये गोली जरूर खानी चाहिए।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि कृमि संकमण से बचाव के लिये खुली जगह में शौच नहीं करना चाहिए, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए और फलों और सब्जियों को खाने पहले पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। नाखून साफ व छोटे रहें, साफ पानी पिएँ, खाना ढक कर रखें और नंगे पाँव बाहर ना खेलें, जूते पहन कर रखें। इस अवसर पर प्रिंसिपल विमला सोनी, वरिष्ठ अध्यापक जितेन्द्र पारीक, जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य, एएसओ नवनीत आचार्य, दीपक गोदारा, भंवर सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार को चलेगा मॉप अप राउंड
किसी कारण वश छूट गए बच्चों को मंगलवार को मॉप अप राउंड में गोली खिलाई जाएगी। मॉप अप राउंड में अधिकाधिक बच्चों को गोली खिलाने व जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में सीएमएचओ डॉ अबरार ने बताया कि जो बच्चे सोमवार को एल्बेन्डाजोल गोली खाने से छूट गए उन्हें मंगलवार को गोली खिलाई जाएगी ताकि एक भी बच्चा ना छूटे। आवश्यकता अनुसार अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा जब तक लक्ष्य पूर्ण नहीं हो जाता। डॉ योगेन्द्र तनेजा ने जानकारी दी कि गोली बिलकुल सुरक्षित है। जिनके पेट में कीड़े हैं उन्हें थोड़ा मितली, उलटी या पेट दर्द महसूस हो सकता है जो स्थाई नहीं है। सहायक निदेशक जन संपर्क हरिशंकर आचार्य ने सभी मीडिया बंधुओं से एल्बेंडाजोल गोली का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ राजेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, डीटीओ डॉ सीएस मोदी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, बीसीएमओ डॉ सुनील हर्ष मौजूद रहे।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media