NewsATN

बीकानेर नया शहर थाना पुलिस ने 7 जानलेवा हमला करने के आरोपियों को दबोचा।

BikanerNewsATN/बीकानेर के नया शहर पुलिस थाना ने जानलेवा हमला करने के साथ आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार किया आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की थी एक बाल अपचारी को भी दस्तयाब किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस कर रही है अपराध के संबंध में पूछताछ, दरअसल आरोपियों ने मुक्ता प्रसाद में जय हिंद पार्क के पास एक स्कूटी सवार युवक पर हवाई फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था जिसके बाद पीड़ित युवक प्रभात गहलोत उर्फ लक्की गहलोत पुत्र सुरेंद्र गहलोत उम्र 22 वर्ष जाति माली निवासी एमपी कॉलोनी का थाने में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी और तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को दबोचा है।

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media