BikanerNewsATN/बीकानेर के नोखा पुलिस थाना ने कार्रवाई करके जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार किया है आरोपी ने खेत में घुसकर महिला व उसके पति पर जानलेवा हमला किया था मामले में पूर्व में एक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है पकड़ा गया आरोपी धर्माराम पुत्र मगनाराम जाति जाट उम्र 53 साल निवासी मन्याना पुलिस थाना नोखा बीकानेर को दस्तयाब किया है आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


