NewsATN

जैकेट नहीं बदलने पर डंडे से युवकों ने दुकानदार की जमकर की पिटाई नोएडा में।

BikanerNewsATN/घटना दिल्ली के नोएडा से सामने आई है जहां पर एक दुकानदार ने जैकेट ना बदलने पर एक ग्राहक ने उसकी डंडे से बुरी तरीके से पिटाई कर दी घटना गुरुवार की है जब दुकानदार के साथ युवक की पत्नी द्वारा खरीदी गई जाकेट को बदलने से मना कर दिया और युवक ने डंडे से दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवकों ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने 2 महीने पहले खरीदी की गई एक जैकेट को वापस लेने से मना कर दिया दुकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है और साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दो लड़के पहले डंडा लेकर दुकान में आते हैं और फिर दुकानदार की जमकर पिटाई करते हैं जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त दुकान में दो कुछ महिलाएं भी आई हुई थी पुलिस को सूचना मिलने के बाद घायल दुकानदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरे की तलाश की जा रही है मामला नोएडा के अटा मार्केट का है। देखे वायरल होता वीडियो लिंक पर क्लिक करके

Bikaner
70°
Cloudy
6:36 am6:49 pm IST
Feels like: 70°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 73%
Pressure: 29.73"Hg
UV index: 0
SatSunMon
86/64°F
84/64°F
86/66°F
Find us on Social Media