
BikanerNewsATN/घटना दिल्ली के नोएडा से सामने आई है जहां पर एक दुकानदार ने जैकेट ना बदलने पर एक ग्राहक ने उसकी डंडे से बुरी तरीके से पिटाई कर दी घटना गुरुवार की है जब दुकानदार के साथ युवक की पत्नी द्वारा खरीदी गई जाकेट को बदलने से मना कर दिया और युवक ने डंडे से दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवकों ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने 2 महीने पहले खरीदी की गई एक जैकेट को वापस लेने से मना कर दिया दुकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है और साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दो लड़के पहले डंडा लेकर दुकान में आते हैं और फिर दुकानदार की जमकर पिटाई करते हैं जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त दुकान में दो कुछ महिलाएं भी आई हुई थी पुलिस को सूचना मिलने के बाद घायल दुकानदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरे की तलाश की जा रही है मामला नोएडा के अटा मार्केट का है। देखे वायरल होता वीडियो लिंक पर क्लिक करके
Noida Shopkeeper Attacked By 2 Men For Refusing To Replace Jacket. pic.twitter.com/dmxfj5HCtz
— Vivek Awasthi (@VivekAwasthi89) January 14, 2023
Related posts:
- 5 रुपए के निंबू के लिए दुकानदार और ग्राहक के बीच झगड़ा ग्राहक को गोली मारी।
- कॉलोनी के मकान में प्रेमी का संग कांस्टेबल को रंगरेलियां मनाते लोगों ने पकड़ा और कर दी पिटाई बना लिया वीडियो किया वायरल UP में।
- इंडिया आ रही फ्लाइट में यात्रियों ने जमकर की मारपीट वीडियो हुआ वायरल।
- देखें/दूध वितरण को लेकर दो अध्यापिकाओं में जमकर मारपीट।