NewsATN

एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल ट्रस्ट द्वारा कोलायत में रक्तदान शिविर आयोजित केंद्रीय मंत्री पहुंचे।

स्वर्गवास एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल ट्रस्ट द्वारा पहली बार श्री कोलायत जी में आयोजित किया रक्तदान शिविर

प्रथम पुण्यतिथि पर 365 से अधिक रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

मुख्य अतिथि के तौर पर केंदीय मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल ने की शिरकत

एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल ट्रस्ट नयागांव द्वारा आयोजित उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 07 /06/2022 को किया गया जिसमें सर्व समाज के द्वारा रक्तदान किया गया,

मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल ने रक्तदान शिविर में शिरकत की एवं रक्तदाताओ का हौसला अफजाई किया !
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सासंद निधि कोष से आई सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया और कपिल मुनिश्वर भगवान के दर्शन किए इस दौरान भाजयुमो के चैनसिंह राजपुरोहित ने कपिल मूनीश्वर भगवान और मन्दिर , सरोवर पर डां प्रवीण कङवासरा द्वारा लिखि पुस्तक भेंट की ! इसके बाद

केंदीय मंत्री सांसद निधि कोष से मेघवाल धर्मशाला श्री कोलायत में दस लाख रुपए की लागत से बनाया हुआ भवन निर्माण का उद्घाटन किया!
इस दौरान केंदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि स्व. हुकमाराम मेघवाल ने नोटरी पब्लिक रहते हुए लोगो के हितो के लिए काम किया उसी का प्ररिणाम आज सामने है कि आज लोग इतना बङे रूप से श्रध्दांजलि देने इकट्ठा हुए ,और ब्लड डोनेट किया !

स्वं हुकमा राम मेघवाल की पत्नी देवकी मेघवाल ने भी किया पहली बार रक्तदान साथ ही कई महिलाओं ने किया रक्तदान , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच चुनाराम जी मंडाल ने की !

ट्रस्ट के संरक्षक तेजा राम मेघवाल ने कहा कि इस ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी मेघवाल सचिव एड. गोवर्धन मेघवाल आदि ने सामाजिक स्तर पर चर्चा करके प्रत्येक साल ट्रस्ट की गतिविधिया निरन्तर चालु करना तय किया !

ट्रस्ट के द्वारा एनएच 11 पर नयागांव फांटे पर बनाई गई पानी की प्याऊ का केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया उद्घाटन !

ब्लड डोनर जोराराम नायक डेह ने 10 वी बार ब्लड डोनेशन किया और एक साल मे चार बार ब्लड डोनेशन की शपथ ली ,
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ट्रस्ट के संरक्षक तेजा राम मेघवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी मेघवाल सचिव गोरधन राम मेघवाल भाजपा नेता महावीर सिंह चारण , वरिष्ठ नेता चंपालाल गेधर, मेघवाल महा पंचायत अध्यक्ष कोलायत खेमाराम मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री एवं ट्रस्ट के मोहन लाल ढाल , मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत , चैन सिंह राजपुरोहित भाजयूमो मीडीया प्रभारी , मोहन सुराणा भाजपा महामंत्री , कोलायत एसडीएम प्रदीप चाहर, चोरूराम खाखुसर, जयराम ढाल , बजरंग लाल पंवार संरपच कोलायत, रामदयाल पंवार ( पुर्व पंचायत समिति ) नरेंद्र सिंह भाटी प.स.स. , इमीलाल नैण, मुरलीधर सैन , धर्म वीर गिरी , खीयांराम सैन, टीकू राम नोखङा संरपच , चतुरा राम कांटिया , एड. हरिराम , एड. भुराराम, एड. कैलाश, सवाई सिंह राजपुरोहित, शंकरलाल ढाल नैणिया पुर्व संरपच, गिरधारी बेनीवाल, बीरबल राम पुर्व संरपच , जेठाराम मेघवाल, सवाई दवां , श्याम सिह हाडला , दिलु खान कोहरी , सुदरलाल काटियां पंस.सदस्य, एड. सन्तु राम , ओमप्रकाश बामणिया, बिरजु प्यारे, उमाराम बाला , सोहन संरपच , राजेन्द्र मास्टर, भंवर सियाणा , कैला दैवी , एड. सुनिता हटिला , अनु देवी, ओमप्रकाश नायक , मदन महाराज, एड. ओमप्रकाश मेघवाल , कैलाश जाजङा बीठनोक , नखताराम प्रजापत, राजेन्द्र साध , ओमप्रकाश मेघवाल, बलजीत बाजवा इत्यादि उपस्थित रहे !

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media