
BikanerNewsATN/राजस्थान में गैंगवार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है और ऐसा भी प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस का डर ही नहीं रहा हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में गैंगवार की घटना देखने को सामने आई है इस गैंगवार की घटना में एक बड़ी गैंग के बदमाशों ने दूसरी गैंग के मुख्य को गोली मार दी है उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गोली लगी है उसे गंभीर हालत में मथुरादास अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है ट्रॉमा वार्ड के बाहर खड़ी बड़ी संख्या में उसके समर्थक भी जुट गए हैं पूरे घटनाक्रम की जांच जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही है ।
गोली कांड के बाद हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नादिया के साथी बजरंग सिंह पालड़ी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जोधपुर के राकेश मांजू इसका काम हुआ है इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं यह बदला विक्रम सिंह नादिया के ऊपर हमले का बदला है रही बात दुश्मनों की तो उसका इलाज भी भी करेंगे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर के राकेश मांजू और विक्रम नादिया नाम के दो बड़े हिस्ट्रीशीटर काफी समय से आपसी दुश्मनी चल रही है दोनों के बदमाश एक दूसरे पर हमला भी करते हैं और गंभीर मारपीट को अंजाम देते हैं करीब 2 साल पहले राकेश मंजु ने अपनी गैंग के बदमाशों के साथ मिलकर विक्रम नादिया पर हमला किया था जिस पर समय विक्रम पर हमला किया गया उस समय विक्रम अपनी कार में अकेला था उसे घेर कर गोलियां मार दी विक्रम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी जान बच गई थी लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था बताया जा रहा है यह है मामला उसी हमले का बदला लेने के लिए किया गया है।
https://twitter.com/BeingAjay178/status/1620794001220849664?t=6aah9lDLEIB_X-LhSNXqwQ&s=19
Related posts:
- एल्बेंडाजोल गोली बनी बच्चों की हमजोली
जिला कलक्टर ने राजकीय सादुल गंज स्कूल से किया कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ - मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली युवक को पता ही नहीं चला ऐसे पहुंच गया अस्पताल।
- गैंगस्टर हत्याकांड में नए खुलासे होते हुए।
- सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अस्पताल परिसर में युवक ने मारी खुद को गोली।