बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में फायरिंग की खबर सामने आयी है। मिली जानकारी अनुसार घटना नयाशहर थाने क्षेत्र के जस्सुसर गेट क्षेत्र की बतायी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फायरिंग करीब एक घंटे पहले की है। गाड़ी में सवार कुछ लोग फायरिंग कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही तुरंत थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,एएसआई वेदपाल सहित पुलिसकर्मी ने घटना स्थल पर पहुंचकर कारतूस की तलाश करने के प्रयास के साथ आसपास की दुकानों पर बैठे लोगों से पूछताछ भी की पुलिस की टीम द्वारा फायरिंग के बारे पुख्जा जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है की गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवा दी गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना लेनदेन को लेकर हुई बताई जा रही है। युवक कार में सवार होकर आए थे। और एक युवक के साथ मारपीट की।
