
BikanerNewsATN/को फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया जहां पर दौसा जिले के सेथल थाना क्षेत्र में रामबास गांव में समारोह में भोजन खाने से 500से अधिक ब्लॉक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, लोगों के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना जब स्वास्थ्य विभाग को लगी तो अचानक हड़कंप मच गया,और सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों का उपचार शुरू किया, बताया जा रहा है कि लोगों ने रात्रि सामूहिक भोज आयोजन में भोजन किया था जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई, दोसा जिले के सीएम में तो सुभाष बिलोनीया ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही रामबाग गांव मैं फूड पॉइजनिंग की घटना के बारे में जानकारी मिली तो तुरंत खुद मौके पर पहुंचकर लोगों का उपचार शुरू किया, साथ ही कुंडल और सैंथल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया, तो वहीं तीतरवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी मौके पर पहुंची और मौके पर ही बीमार लोगों का उपचार शुरू किया गया. वहीं जिन की तबीयत अधिक बिगड़ने लगी उन्हें सैंथल और कुंडल सीएचसी पर भर्ती कर उपचार किया गया तो वहीं कुछ लोगों को दौसा जिला अस्पताल के लिए भी भिजवाया गया जहां उनका उपचार जारी है.।