पुलिस थाना नोखा ने कार्रवाई करते हुए ₹300000 की फिरौती मांगने के आरोपी उत्तम रामावत को मात्र 2 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया आरोपी उत्तम रामावत ने विदेशी व्हाट्सएप नंबर के जरिए नोखा निवासी रामपाल रामावत से उनके बेटे के अपहरण करने की धमकी देकर ₹300000 मांगे थे आरोपी उत्तम रामावत मुस्तकीम रामपाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि से है पुलिस थाना नोखा ने सत्ता से बड़ी वारदात को टाल दिया आरोपी उत्तम रामावत के विरुद्ध आर एक्ट के तहत मुकदमा पूर्व में भी दर्द है गिरफ्तार आरोपी से प्रकरण की घटना में पुलिस पूछताछ कर रही है।


