BikanerNewsATN/आज दिनांक 08/01/2023 को समन्वयक सरिता राठौड़ ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के सामान्य कोच में आरपीएफ के माध्यम से एक अकेला गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चा मिला जिसे उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल सहायता केंद्र ,1098 (रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन) रेलवे स्टेशन बीकानेर कार्यालय में स्टेशन मास्टर के समक्ष टीम सदस्य रामचंद्र गहलोत को सुपुर्दगीनामा सहित सुपुर्द किया गया फिर रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ ने बालक से पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम ललित पुत्र विपतराम , उम्र 12 वर्ष ,घर का पता मंद बुद्धि होने के कारण बालक को ठीक से याद नहीं हैं अलग अलग जगहो का नाम बता रहा है !
टीम द्वारा बालक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है फिर बालक को रामचंद्र गहलोत द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर आदेशानुसार सेवा आश्रम , पवनपुरी में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है इसमें वॉलिंटियर पिंकी जनागल चाइल्ड लाइन 1098 के प्रचार प्रसार करने के साथ साथ बच्चे के आने के बाद सराहनीय योगदान रहा!
उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बाल सहायता केंद्र ,1098 संचालित है जो कि बच्चों की मदद के लिए निरंतर दिन रात 24 घंटे सातों दिन कार्य कर रही है !
जिला समन्वयक चैनाराम बिशनोई ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन , रेलवे स्टेशन बीकानेर की स्थापना जनवरी 2019 से आज तक सैंकड़ों गुमशुदा बच्चो को (0 से 18 वर्ष तक के ) बच्चो को रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा घर परिवार से मिलवाया गया हैं !

Related posts:
- बीकानेर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती हस्ताक्षर अभियान का समापन के साथ ही गुमशुदा बच्चे को दिलवाया अस्थाई आश्रय
- नोखा रेलवे स्टेशन पर उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया।
- तीन गुमशुदा बच्चों को मिला आश्रय,
रेलवे चाइल्ड लाईन बना फिर मददगार। - आज फिर एक बच्चा लालगढ़ स्टेशन पर मिला चाइल्डलाइन ने किया यह बड़ा कार्य।