
Bikaner news ATN today/बिजली गिरने की कई घटनाएं आपने देखी होगी और अनेकों वीडियो भी सामने आते रहते हैं जिनमें बिजली गिरती दिखाई देती है। और आसमानी बिजली कभी-कभी लोगों की जान भी ले लेती है। कई बार पेड़ों पर बिजली गिरते हुए वीडियो दिखाई देते हैं जिसके अंदर पेड़ भी खत्म हो जाते हैं जल जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक बिजली गिरने का खौफनाक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक साथ बहुत सारी जगह पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि है वीडियो रात के समय का है लेकिन खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है मात्र कुछ समय में ही एक लाख से अधिक लोगों ने उसे देखा है ऑल वर्ल्ड अमेजिंग थिंग अकाउंट से से शेयर किया गया है देखे रोंगटे पर खड़े कर देने वाला वीडियो। लिंक पर क्लिक करके।
Very scary⚡️⚡️ pic.twitter.com/FEumlBB4fv
— World's Amazing Things (@HanaBici72) August 22, 2022
Related posts:
- कुछ ही सेकंड में 3 गाड़ियों के परखच्चे उड़े रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो।
- खड़ी कार में बाइक सवार ने मारी टक्कर गिरा कई फुट हवा में उछल कर रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो।
- अचानक चढ गया टूरिस्ट गाड़ी पर ओपन चिड़ियाघर में शेर रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो।
- बिल्डिंग में लगी भीषण आग पिता ने बच्चे को 2 मंजिल से नीचे फेंका रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो।