BikanerNewsATN/दीपावली पर महंगाई की मार का एक और झटका लगा है अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम फिर बढ़ा दिया है दिल्ली में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है फुल क्रीम दूध दूध अब 61 की जगह ₹63 हो गया है।
नई कीमत आज शनिवार से ही लागू हो गई है इससे पहले अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त को प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी की गई थी कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में जानकारी दी कि उसने अपने फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है यह बढ़ोतरी गुजरात को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में एक साथ की गई है कारण पूछने पर बताया कि खर्च बढ़ने की वजह से दूध के दाम बढ़ाना आवश्यक हो गया।
