
Bikaner News ATN/सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो वायरल होते हैं जिनमें कुछ घटनाओं का होता है कुछ को देखकर हंसी भी छूट जाती है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जब बस के अंदर एक महिला ड्राइवर सीट पर जाकर बैठ जाती है और ड्राइवर के उतरने का कहने के बाद ड्राइवर से नोकझोंक भी करती हुई नजर आ रही है यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर हंसने को मजबूर हो रहे हैं, वीडियो राजस्थान में कहीं का बताया जा रहा है वीडियो देखकर हर कोई हंसने को मजबूर है देखें फनी वीडियो।
राजस्थान की इस महिला को बस में सीट ख़ाली नही मिली तो ड्राइवर सीट ख़ाली देखकर उस पर बैठ गई। सास पीछे की एक सीट पर बैठी थी। ड्राइवर के आने पर देखिये यह महिला उसकी सीट छोड़ने को ही नही तैयार है। pic.twitter.com/xacT1GDBa0
— Deoki Nandan Mishra (@mishradeoki) August 9, 2020
Related posts:
- युवक ने जुगाड़ से उड़ाई हवा में कार देख कर पहले होगी हैरानी फिर आएंगी की हंसी।
- महिला ने जांच करने गए दरोगा को कमरे में बंद किया और फिर,,
- देखें/टोल प्लाजा पर हुई कार की इस दुर्घटना को देखकर हर कोई यह कहेगा ड्राइवर को अपनी जिंदगी से प्यार नहीं है।
- दो जुड़वा बहनों ने एक युवक से शादी की मामले को लेकर पुलिस ने दी अपनी प्रतिक्रिया।