
BikanerNewsATN/युवक की हत्या की खबर आगरा शहर जहां पर बीजेपी नेता ने अपने दोस्त की हत्या कर दी, हत्या की इस घटना में बीजेपी नेता ने बहाने से अपने दोस्त को बुलाया और अपने साथ सिकंदरा के अर्सेना गांव ले गया और गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या का आरोपी बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा का पदाधिकारी बताया जा रहा है, और यही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने मृतक के सर को धड़ से अलग कर दिया और कटे शव को अपनी कार में लेकर कहीं और फेंकने जा रहा था लेकिन पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार सुबह सवेरे आगरा पुलिस गश्त कर रही थी और इसी दौरान अर्थ सेना गांव के जंगल के पास पुलिस ने एक कार को खड़ी देखा, तो पुलिस को शक हुआ और पूछताछ की इस दौरान वहां मौजूद युवक मौके से भागने लगा, तो पुलिस ने बीजेपी नेता और उसके साथी को पकड़ लिया, और कार के पास ही एक बिना सर की लाश पड़ी थी, और कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर एक कटा हुआ सर पडा था, यह देखकर एकबारगी पुलिस के होश उड़ गए,बताया जा रहा है कि मृतक लोहामंडी निवासी नवीन वर्मा चांदी व्यापारी था. उसका दोस्त टिंकू भार्गव बेलनगंज में रहता है. कल दोपहर से नवीन घर से गायब था. पत्नी द्वारा कॉल करने पर नवीन ने टिंकू के साथ होने की बात कही थी. पुलिस ने हत्यारोपी टिंकू भार्गव और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया जिसके बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए, वहीं मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि घर से निकलते वक्त नवीन ने यह कहकर घर से निकला कि पान 10 मिनट में लौट आएगा। लेकिन जब फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था, और परिवार वाले भी नवीन की तलाश में लगे हुए थे, फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
Related posts:
- बेटे ने अपने 64 साल के पिता को पत्नी के साथ देखा आपत्तिजनक स्थिति में फिर पिता ने किया यह घिनोना कांड।
- जालिम पत्नी ने पति के सर पर किया हथौड़े से वार और फिर काट दी गर्दन।
- अभी-अभी चुनाव परिणामों की ताजा जानकारी जल्दी देखें कौन कहां चल रहा है आगे।
- रिवर्स दौड़ती तेज रफ्तार कार बुजुर्ग को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई हुई मृत्यु।