
BikanerNewsATN/बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दरमियान दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाल थाना से एच एम श्ररवण राम ने जानकारी देते हुए बताया कि, पहली घटना नाल छोटी में घटित हुई जहां एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली युवक का नाम राजेश नायक था जिसने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। वहीं दूसरी घटना नाल थाना क्षेत्र के गोचर की बताई जा रही है, जहां आज गोचर में एक युवक का शव खेजड़ी पर लटका मिला जिसकी पहचान जीतराम जाट निवासी राजलदेसर के रूप में हुई,जोकि रामदेवरा जा रहे संघ के साथ रामदेवरा रवाना हुआ था।और वह खेजड़ी पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मामला संदिग्ध भी लगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी है कि आखिर रामदेवरा रवाना हुए युवक ने फांसी का फंदा क्यों लगाया?
Related posts:
- दिल दहलाने वाली घटना महिला ने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया और खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की घटना सीसीटीवी में कैद।
- युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की।
- बीकानेर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की।
- युवक को गर्लफ्रेंड की आत्महत्या की फोन पर मिली सूचना जिसके बाद बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से युवक ने लगाई छलांग।