NewsATN

डीजे एवम मोबाइल शॉप का भव्य शुभारंभ

धर्म चन्द सारस्वत

खारड़ा:
BikanerNewsATN/शुक्रवार को खारड़ा के मेन बाज़ार गोविंद कटला में हरिराम बाबा डीजे साउंड और मोबाईल रिपेयर शॉप का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित खारड़ा के हरिराम बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी श्रवणदास स्वामी ,पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत ,जगन्नाथ राम सारस्वत ,नोरंगलाल शर्मा ,चिरंजीलाल शर्मा ,केदारमल सारस्वत , ओम प्रकाश सारस्वत ,रामदयाल शर्मा ,नेमजी सरकार ,मदन नाई,धीरज ओझा नापासर ,गणेश शर्मा,भानीराम सारस्वत ,धनराज सुरजनसर ,बजरंगलाल आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मौके पर उपस्थित खारड़ा युवा विकास संस्था अध्यक्ष दामोदर सारस्वत के कहा की वर्तमान समय में मोबाइल लोगों की जरूरत का खास साधन बन गया है। इस टेक्नोलॉजी को रोजाना विस्तार हो रहा है। इसकी जरूरत अभी के समय में हर व्यक्ति को है।
पुजारी श्रवणदास स्वामी ने कहा की मोबाईल के बिना लोगों का कई काम बाधित हो जाता है। मोबाइल टैक्नोलॉजी ने दुनिया के कारण दुनिया के किसी भी हिस्से के लोग आपस जुड़े रहते हैं। मोबाइल ने लोगों के बीच शहरो की दूरी को खत्म कर दिया है।
वहीं शॉप के मालिक अनताराम सारस्वत ने बताता की इस दुकान में सभी कंपनी के मोबाइल सेट उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास रहेगा।
बताया की हमारे यहां नई तकनीकी मशीनों के द्वारा पुराने मोबाइल का भी रिपेयरिंग किया जाता हैं।यह सुविधा खारड़ा में पहली बार दी जा रही है।
उन्होंने बताया की किसी भी भाई को मोबाइल और डीजे संबंधित कोई बात करनी हो तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हो
9694364674

इसके अलावा डीजे संचालक गणेश शर्मा ने बताया की हमारे यहां पर शादी विवाह, जागरण सत्संग में डीजे साउंड स्पीकर किराए पर उपलब्ध है

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media