NewsATN

राजस्थान के बीकानेर संभाग व जयपुर मैं देर रात्रि बाद भूकंप के झटके आए आधे घंटे में दो बार।

BikanerNewsATN/राजस्थान में देर रात्रि बाद आधी रात को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए मात्र आधे घंटे के अंतराल में 450 किलोमीटर के दायरे में दो बार दो कम भूकंप के झटके आने से लोग डर गए हालांकि जब भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर में भूकंप की तीव्रता 3.6 थी जबकि बीकानेर संभाग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही भूकंप का केंद्र जमीन की गहराई से करीब 10 किलोमीटर नीचे की तरफ से लोगों को भूकंप का एहसास तब हुआ जब खिड़की और दरवाजे हिलने लगे राजस्थान में मात्र 10 महीने में ही दूसरी बार यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर अनूपगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इससे पहले राजस्थान के सीकर जिले में फरवरी में भूकंप आया था और झटका इतना तेज था कि लोग बुरी तरीके से डर गये और घरों को छोड़कर बाहर आ गए थे इस भूकंप के दौरान कई घरों की दीवारों में दरारें भी आई थी विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप का दायरा करीब 450 किमी था इससे जानमाल की किसी नुकसान की सूचना नहीं है यदि दोनों बार नजदीकी होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था जयपुर शहर से भूकंप का केंद्र 41 किलोमीटर दूर था वहीं आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में भौगोलिक परिस्थिति में हुए बदलाव के चलते पिछले 5 सालों में कई बार भूकंप आ चुके हैं

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media