
BikanerNewsATN/देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति शुरू कर दी है इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जा रही है यह यात्रा 12 राज्यों को कवर करने वाली है इस यात्रा का मकसद मतदाताओं से सीधा रूबरू होना है यह यात्रा एक तय रणनीति के तहत उन राज्यों से निकलने वाली है जहां पिछले सालों में कांग्रेस का जनाधार गिरा है उसकी सीटें कम हुई है कहा जा रहा है कि कांग्रेस की यह यात्रा 321 लोकसभा सीटों पर मुड़ सेट करने वाली है कन्याकुमारी से शुरू हुई है पदयात्रा केरल के 3 शहरों में जाएगी इसके बाद कर्नाटक के मैसूर बल्लारी और रायचूर से होते हुए तेलगाना के विक्रराबाद पहुंचेगी और फिर महाराष्ट्र के नांदेड़ और जलगांव से यह मध्यप्रदेश के इंदौर और फिर राजस्थान के कुछ जिलों में जाएगी और आखिर में उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा पंजाब से यह श्रीनगर तक जाएगी इस तरह इस पदयात्रा में कुल 12 राज्य कवर होंगे यह है वह 12 राज्य है जहां लोकसभा की 321 सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इस में केवल 37 सीटें ही जीत मिली थी।
एक तेरा कदम,
— Indian Youth Congress (@IYC) September 8, 2022
एक मेरा कदम,
आओ मिलकर जोड़ें अपना वतन।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/rIZLLCrClo
Related posts:
- धरणीधर सभागार में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें काबीना मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला मुख्य वक्ता रहे।
- बड़ी खबर पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान देखे यहां पर।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रिन्यू करवाने को लेकर बड़ी खबर जल्दी देखें।
- बीजेपी को मिली जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनाराम जी बीकानेर पधारे कहीं यह बड़ी बात मिली थी बड़ी जिम्मेदारी।