NewsATN

देखें कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू जाने कहां कहां होकर जाएगी यात्रा।

BikanerNewsATN/देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति शुरू कर दी है इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जा रही है यह यात्रा 12 राज्यों को कवर करने वाली है इस यात्रा का मकसद मतदाताओं से सीधा रूबरू होना है यह यात्रा एक तय रणनीति के तहत उन राज्यों से निकलने वाली है जहां पिछले सालों में कांग्रेस का जनाधार गिरा है उसकी सीटें कम हुई है कहा जा रहा है कि कांग्रेस की यह यात्रा 321 लोकसभा सीटों पर मुड़ सेट करने वाली है कन्याकुमारी से शुरू हुई है पदयात्रा केरल के 3 शहरों में जाएगी इसके बाद कर्नाटक के मैसूर बल्लारी और रायचूर से होते हुए तेलगाना के विक्रराबाद पहुंचेगी और फिर महाराष्ट्र के नांदेड़ और जलगांव से यह मध्यप्रदेश के इंदौर और फिर राजस्थान के कुछ जिलों में जाएगी और आखिर में उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा पंजाब से यह श्रीनगर तक जाएगी इस तरह इस पदयात्रा में कुल 12 राज्य कवर होंगे यह है वह 12 राज्य है जहां लोकसभा की 321 सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इस में केवल 37 सीटें ही जीत मिली थी।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media