
BikanerNewsATN/हत्या की वारदात राजस्थान के शहर ब्यावर से सामने आई है जहां शहर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने कर दी गई मृतक हजरत काठत पेसे से वकील है और कांग्रेस नेता था राजीव गांधी युवा मित्र योजना के अंतर्गत आईटी सेल में संविदा कर्मी था 3 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर खून फैला था ।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए कांग्रेस सेवादल महासचिव पेशे से वकील 32 वर्षीय ब्यावर के फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र का रहने वाला था प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने के लिए घर में अकेला ही रहता था यहां बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी घटना की वजह प्रॉपर्टी विवाद माना जा रहा है और पड़ोस में रहने वाले परिजनों की सूचना पर एसडीएम मृदुल सिंह पुलिस उप अधीक्षक शमशेर सिंह शहर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया अधिकारियों ने समझाइश के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया पुलिस ने शुरुआती जांच में करते हुए वकील के घर और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल है ।
वीडियो में तीन संदिग्ध घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं फुटेज में दिखा की रात 12:00 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर घर के बाहर पहुंचे कत्थक को बाहर बुलाया इसके बाद उनके बीच आपस में कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद सभी घर के अंदर चले गए जहां सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई और मौका स्तर से भाग गए घटनास्थल पर कारतूस के दो फूल भी मिले हैं जांच में सामने आया कि बदमाशों ने दो फायर किए थे क्या से पहले गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया गया फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है इस मामले को लेकर एसडीएम मधु सिंह ने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है तीनों संदिग्धों की पहचान की है एक को हिरासत में लिया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है मृतक के परिवार को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का फायदा और मुआवजा दिलाएंगे

Related posts:
- ठाकुर चुने गए ,,अंतराष्ट्रीय भारतीय इतिहास संरक्षण, विस्तार, प्रचार प्रसार महासंघ हिन्तुस्तान के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष,,
- ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को ,,वसुंधरा राजे समर्थक, राजस्थान मंच,, का प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया,,,
- कर्ज में डूबा था व्यक्ति पत्नी का करवाया बीमा और फिल्मी स्टाइल में सुपारी देकर रच डाली हत्या की साजिश।
- पति बोलता था पत्नी को काली और करता था मारपीट गुस्से पत्नी ने कर दिया कुल्हाड़ी से प्राइवेट पार्ट पर हमला और कर दी हत्या।