NewsATN

चिरंजीव योजना में निशुल्क हुई जटिल बाईपास सर्जरी; स्वस्थ होने पर मरीज को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी- डॉक्टर जय किशन सुथार

Bikaner news ATN today/बीकानेर राजस्थान सरकार की लोकनायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य चिरंजीव योजना के तहत बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद कार्डिक हॉस्पिटल में जटिल बाईपास सर्जरी निशुल्क की गई कार्डिक वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर जय किशन सुथार ने बताया कि मरीज के पूर्ण स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है पीलीबंगा के निवासी हरि सिंह ने डॉक्टर जय किशन सुथार का आभार जताया डॉक्टर सुथार ने बताया की मरीज की दिल की तीनों खून की नसें कई जगह से बंद थी उसके साथ ही सबसे बड़ी आर्टरी भी 50 से 60 प्रतिशत बंद थी हृदय की पंपिंग भी 45 प्रतिशत थी इस प्रकार के गंभीर मरीज में अचानक मृत्यु का बहुत खतरा रहता है डॉक्टर सुथार ने बताया मरीज को दिल का दौरा पड़ने पर हल्दीराम मूलचंद कार्डिक इमरजेंसी में लाया गया जहां प्राथमिक दवाइयां से उसकी स्थिति को स्थिर किया गया मरीज को चेस्ट पेन बार-बार हो रहा था एंजियोग्राफि करने पर पता चला कि मरीज की तीनों खून की नसें बंद है जिसके साथ हार्ट की मुख्य नस भी बंद पाई गई जिससे मरीज की जान को खतरा था मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए आपातकालीन तुरंत बाईपास का निर्णय लिया गया सर्जरी के बाद मरीज पूर्णतया स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया प्राइवेट हॉस्पिटल में इस प्रकार के ऑपरेशन पर लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं मगर मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन होने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ डॉक्टर जय किशन सुथार और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया डॉक्टर सुथार ने बताया कि ऐसी सर्जरी पहले सिर्फ जयपुर दिल्ली अहमदाबाद में ही संभव हो पाती थी

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media