NewsATN

रेलवे स्टेशन पर मिले मंदबुद्धि बच्चे का रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा 24 घंटे के अंदर अंदर घर का पता लगाया

आज दिनांक 09/01/2023 को समन्वयक सरिता राठौड़ ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर 08/01/23 को गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के सामान्य कोच में आरपीएफ के माध्यम से एक अकेला गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चा मिला जो कि अपना नाम और माता पिता के नाम के अलावा कुछ भी याद नहीं था जिसे उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल सहायता केंद्र ,1098 (रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन) रेलवे स्टेशन स्थित बीकानेर के टीम सदस्य रामचंद्र गहलोत द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार सेवा आश्रम , पवनपुरी में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया था !

फिर रामचंद्र गहलोत द्वारा अपनी सूझ–बूझ दिखाते हुए मीडिया व इंटरनेट व अन्य चाइल्ड लाइन के माध्यम से 24 घंटे के अंदर–अंदर पता लगाया गया बालक का पुरा नाम ललित पटरिया , उम्र 14 वर्ष घर का पता प्रताप वार्ड , गांधी नगर भोपाल , मध्यप्रदेश ।
मंद बुद्धि बच्चे का होम ट्रेस आउट 24 घंटे के अंदर करना वाकई तारीफे काबिल जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य हैं इनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ–साथ बीकानेर रेलवे चाइल्डलाइन टीम का और मीडिया का भी बहुत–बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं !

उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बाल सहायता केंद्र ,1098 जो कि बच्चों की मदद के लिए निरंतर दिन रात 24 घंटे सातों दिन कार्य कर रही है !

इसी के साथ जिला समन्वयक चैनाराम बिशनोई ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन , रेलवे स्टेशन बीकानेर की स्थापना से जनवरी 2019 से आज तक सैंकड़ों गुमशुदा बच्चो को (0 से 18 वर्ष तक के ) रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा घर परिवार से मिलवाया गया हैं !

Bikaner
70°
Partly Cloudy
6:36 am6:49 pm IST
Feels like: 70°F
Wind: 1mph SSE
Humidity: 69%
Pressure: 29.74"Hg
UV index: 0
SatSunMon
86/64°F
84/64°F
86/66°F
Find us on Social Media