
BikanerNewsATN/घटना इस वक्त बिहार के पटना से सामने यह जहां प्रशासनिक अनुमंडल बेहटा से गुजरने वाली एक तेल टैंकर ट्रेन को चोरों ने अपना निशाना बना लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो को एक ट्विटर यूजर खातून ने पोस्ट किया है जिन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि बिहार में चलती माल गाड़ी में तेल चोरी होने लगा जानकारी में बता दें कि यह वीडियो बिहार के पटना जिले के बेहटा नगर का है जहां चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से चोरी करने का मंजर सामने आया ऐसा लगता है कि तेल चुराते वक्त किसी ने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया तेल से भरे टैंकरों को लेकर गुजरने वाली ट्रेन पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया और फिर अपनी बाल्टी में तेल भरने के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई दिये वीडियो में आप गौर से देखेंगे तो तेल चुराते हुए दिखाई दे देंगे जहां अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हुए चोरी करने वाले लोग दौड़ लगा रहे हैं अभी तक इस एक्ट के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है बिहार के बांका जिले में 2 किमी लंबी सड़क और अमियावर गांव में 45 साल पुराने लोहे के पुल की चोरी करने के हफ्तों बाद सोशल मीडिया पर यह हैरान करने वाला वीडियो सामने आए हैं। देखे लिंक पर क्लिक करके वीडियो।
बिहार में चलती मालगाड़ी ट्रेन से तेल होने लगा चोरी
— Shamsida Khatoon (@KhatoonShamsida) December 4, 2022
बता दे आपको ये वीडियो बिहार के पटना जिले बिहटा नगर का है चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से चोरी करने मंजर। pic.twitter.com/ZpnbUSELqG
Related posts:
- चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म का प्रयास विरोध पर महिला को दिया धक्का हुई मौत बाद में खुद कुदा आरोपी ट्रेन से।
- ट्रेन दुर्घटना तीन बोगियां पटरी से उतरी 50 यात्री हुए घायल।
- देखें लड़की फोन पर बातें करते हुए इतनी मगन थी कि ऊपर से निकल गई ट्रेन लेकिन फिर भी फोन नहीं काटा।
- चलती ट्रेन से राजस्थान के व्यापारी का एक करोड़ का सोना चांदी गायब।