Bikaner News ATN today/दिल दहलाने वाली घटना हरियाणा से सामने आई है।

जहां पर टोहाना इलाके में एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया और महिला का एक 9 साल का बच्चा भी उसके साथ ही था जो डिब्बे में अकेला रह गया बाद में आरोपी युवक तो टोहोना रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से ही कूद गया और जानकारी में बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में था और डिब्बे में किसी अन्य के मौजूद ना होने का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया ।
हालांकि मासूम बच्चे ने उसकी करतूत की जानकारी अपने पिता और पुलिस को दे दी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने बच्चे के साथ ट्रेन में टोहोना आ रही थी और इसी दौरान पूरे डिब्बे में मां और बेटा अकेले थे तभी एक युवक नशे की हालत में ट्रेन में चढ़ गया और महिला के साथ बदतमीजी करने लगा उसने महिला से दुष्कर्म का प्रयास भी किया महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिसके बाद महिला की गिरने से मृत्यु हो गई पुलिस के अनुसार अंदाजा है कि जिस युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया महिला की हत्या वहीं 1 किमी दूर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म आने से पहले ही भागने की कोशिश के चलते ट्रेन में कूद गया।
इसके चलते वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया ट्रेन जब टोहना पहुंची तो मासूम ने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी इसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी और महिला को ढूंढने का प्रयास किया गया करीब 6 घंटे ढूंढने के बाद महिला का शव पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास जाटों में मिला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार रात करीब 10:00 बजे के आसपास की है उसी समय घायल युवक भी उसी ट्रेन में सवार था दोनों ही मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि कालवन गांव का रहने वाला आरोपी युवक पुलिस कस्टडी में है आरोपी युवक से हत्या के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
Related posts:
- महिला सो रही थी रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ पति ने उसे जगाया और फेंक दिया ट्रेन के सामने।
- चलती ट्रेन में युवक मोबाइल पर कर रहा था बात और अचानक ही मोबाइल की वजह से चली गई जान।
- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे 3 युवक ट्रेन की चपेट में तीनों की मृत्यु।
- चाची से युवक ने पीछा छुड़ाने के लिए कर डाला यह भयानक कांड और फिर,,