NewsATN

देखें/बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर 3 की मृत्यु बनी आग का गोला 100 गज तक घसीटता गया।

BikanerNewsATN/घटना बिहार के छपरा सिवान हाईवे पर से सामने आई है जहां सुबह एक बस सड़क दुर्घटना के बाद जलती हुई आग का गोला बन गई केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम से पुलिसकर्मियों को बस लेकर लौट रही थी और इसी दौरान एक बाइक से टक्कर हो गई थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक समेत बस के नीचे घुस गया फ्यूल टैंक से टकरा गई और इसके बाद बस में आग लग गई वही बाइक समेत बस में फंसे सवार इस आग से झुलसने से मृत्यु हो गई ।

इस घटना के में बाइक सवार दो अन्य युवकों की मौत होने की जानकारी हुई है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर कंट्रोल किया पुलिस ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया अब यही सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाइक और बस दोनों पूरी गति से चल रहे थे इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बस के पीछे बाइक सवार फस गया और उसके साथ ब बाइक चालक सो गज तक घसीटा चला गया वहीं बाइक की टक्कर से फ्यूल टैंक में आग लगने के बाद काफी दूर तक बस दौड़ती रही घटना छपरा सिवान हाईवे पर देवरिया गांव के पास घटित हुई है

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी पुलिस ने बताया कि बाइक पर 3 लोग सवार होकर आ रहे थे बस की टक्कर लगने के बाद 2 लोग पहले ही गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई वहीं बाइक चालक बाइक के साथ बस के नीचे घुस कर फ्यूल टैंक में फंस गया और ट्रेक में आग लगने की वजह से जिंदा जल गया यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद एक सीसीटीवी में कैद हो गया इसमें साफ देखा जा सकता है। लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें।

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media