
BikanerNewsATN/घटना बिहार के छपरा सिवान हाईवे पर से सामने आई है जहां सुबह एक बस सड़क दुर्घटना के बाद जलती हुई आग का गोला बन गई केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम से पुलिसकर्मियों को बस लेकर लौट रही थी और इसी दौरान एक बाइक से टक्कर हो गई थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक समेत बस के नीचे घुस गया फ्यूल टैंक से टकरा गई और इसके बाद बस में आग लग गई वही बाइक समेत बस में फंसे सवार इस आग से झुलसने से मृत्यु हो गई ।
इस घटना के में बाइक सवार दो अन्य युवकों की मौत होने की जानकारी हुई है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर कंट्रोल किया पुलिस ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया अब यही सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाइक और बस दोनों पूरी गति से चल रहे थे इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बस के पीछे बाइक सवार फस गया और उसके साथ ब बाइक चालक सो गज तक घसीटा चला गया वहीं बाइक की टक्कर से फ्यूल टैंक में आग लगने के बाद काफी दूर तक बस दौड़ती रही घटना छपरा सिवान हाईवे पर देवरिया गांव के पास घटित हुई है
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी पुलिस ने बताया कि बाइक पर 3 लोग सवार होकर आ रहे थे बस की टक्कर लगने के बाद 2 लोग पहले ही गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई वहीं बाइक चालक बाइक के साथ बस के नीचे घुस कर फ्यूल टैंक में फंस गया और ट्रेक में आग लगने की वजह से जिंदा जल गया यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद एक सीसीटीवी में कैद हो गया इसमें साफ देखा जा सकता है। लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें।
छपरा-सीवान हाईवे पर आज सुबह पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत हो गई. हादसे के बाद बस के फ्यूल टैंक में विस्फोट होने से बस में भी आग लग गई.#Chapra pic.twitter.com/kNHrHR7FK4
— Kumar Abhishek (@active_abhi) October 12, 2022
Related posts:
- बीकानेर/बाइक सवार दो जनों को पीछे से मारी ट्रक ने टक्कर एक की हुई मृत्यु।
- बाइक पर सवार होकर रामदेवरा दर्शन को जा रहे युवकों को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर एक की मृत्यु।
- आपसी बहस होने के बाद बाइक सवार को स्कॉर्पियो सवार ने मारी टक्कर वीडियो आया सामने।
- बीकानेर ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी बाइक सवार को टक्कर हुई मृत्यु।