NewsATN

पत्नी बेटी बेटा दामाद और भाई ने मिलकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की जमकर की पिटाई मरा हुआ समझकर फेंक दिया और फिर,,

BikanerNewsATN/बीकानेर संभाग के चूरु जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां पर चुरू जिले के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ घटना घटित हुई जो कि कोई सोच भी नहीं सकता है संपत्ति के लिए बुजुर्ग की पत्नी उसके बेटी बेटा दामाद और भाई ने मिलकर उसे बुरी तरीके से पिटाई कर दी मारपीट के दौरान जब बुजुर्ग बेहोश हो गया तो उन लोगों को लगा कि उसकी मृत्यु हो गई है लेकिन शरीर में हरकत होने के बाद तो और बुरा हाल किया।

घटना चुरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है परिवार के लोगों ने मारपीट करने के बाद बुजुर्ग की मृत्यु का पता लगाने के लिए बुजुर्ग की एक अंगुली जला दी लेकिन जैसे ही अंगुली में आग लगी तो पीड़ित के शरीर में हरकत हुई तो बेरहम घर वालों ने बुजुर्ग को दोबारा बेरहमी से पीटा और उसके बाद जब भी बेहोश हो गया तो उसे कलेक्ट्री के बाहर फेंक दिया।

मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने जानकारी में बताया कि पिलानी खुर्द निवासी नरेश कुमार अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए आया था लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण वह वापस अपने घर अग्रसेन नगर चला गया वहां रात को खाना खाने के बाद सो गया तो उसके परिवार के लोगों ने उसे उठाया और उसके साथ मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि पत्नी बेटा और भाई संपत्ति को लेकर लड़ते झगड़ते थे इस कारण उसने घर छोड़ दिया था वह काफी समय बाद अपने घर आया था उसे लगा अब संपत्ति को लेकर कोई झगड़ा नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ परिवार के लोग शायद मौके की तलाश में थे कि वह कब घर आए और कब घटना को अंजाम दे उसके दूसरे रहने वाली जगह पर जाकर घरवालों द्वारा पीटा गया जैसे ही नरेश को पीटा गया बेहोश हो गया परिवार को लगा इस की जान चली गई है उन लोगों ने उसे चुरू जिले के कलेक्टर के बाहर फेंक दिया और फरार हो गए हम नरेश ने पत्नी बेटा और दामाद और भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराएं और 7 लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दी है पुलिस हर तरह से जांच करी है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media