
BikanerNewsATN/हैरान करने वाली घटना बेंगलुरु से सामने आई है जहां से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपनी कार के बोनट पर एक युवक को घसीटते हुए ले गई यह वीडियो बेंगलुरु के भारती नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है ।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 2 कार टाटा नेक्सन और मारुति स्विफ्ट आपस में टकरा गई इनमें से टाटा नेक्सन एक महिला चला रही थी महिला का नाम प्रियंका बताया जा रहा है वही इस युवक की पहचान दर्शन के नाम से हुई दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर के बाद दोनों में बहस शुरू होगी इसी बीच जब दर्शन ने प्रियंका की कार रोकनी चाहिए तो प्रियंका ने कहा स्टार्ट कर दी और दर्शन आगे बढ़ने से पहले रोकने के लिए बोनट पर छलांग लगा दी इसी बीच प्रियंका ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और बोनट पर लटके लटके हुए लड़के के साथ प्रियंका ने करीब 1 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई जिसका वीडियो सामने आया है।
वीडियो में गाड़ी के पीछे कुछ टू व्हीलर भी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और लड़का बोनट पर पड़ा है ट्रैफिक वेस्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि प्रियंका ने दर्शन की कार को टक्कर मार दी जिसके बाद उसने रोकने की कोशिश की इसी बीच महिला ने उसे वल्गर साइन दिखाया और वहां से भागने की कोशिश की जब दर्शन ने उसे कार से बाहर आने के लिए कहा तो उसने साफ तो से मना कर दिया महिला कार ड्राइव करती रही दर्शन ने खुद को बचाने के लिए बोनट पर छलांग लगाई इसके बाद भी वह रुकी नहीं और 1 किलोमीटर तक उसको घसीटा डीसीपी ने आगे बताया कि जब उसने कार रोकी तो दोस्तों ने कार के कुछ-कुछ पार्ट्स तोड़ दिए दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है
बेंगलुरु में एक महिला ने शख्स को कार के बोनट पर 1 किमी तक घसीटा…#Karnataka#bengalururoad #rashdriving pic.twitter.com/rojGjyR27g
— Sweta Gupta (@swetaguptag) January 20, 2023
Related posts:
- बीकानेर पुलिस के जवान को कार चालक ने मारी टक्कर बोनट पर गिरा कर घसीटते ले गया,
- कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर 1 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा दंग रह जाएंगे वीडियो देखकर।
- युवक को 2 बोरी अनाज चोरी करना महंगा पड़ा ट्रक के बोनट से बांधकर सड़क पर घूमता हुआ ले गया थाने और फिर,,
- कार की बोनट पर गिरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं रुकी कार।