
डॉक्टर जयकिशन सुथार हार्ट सर्जन व CTVS सर्जरी टीम द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर मे।
बीकानेर व पश्चिमी राजस्थान में पहली बार एपेक्स हॉस्पिटल मे
सरोज परिवर्तित नाम पिछले कुछ माह से काफी तकलीफ में थी, उसको सांस लेने में काफी समस्या होती थी , प्राथमिक तौर पर सरकारी अस्पताल में जांचे कराने पर मरीज के दिल में छेद होना बताया व साथ ही मरीज को उसके इलाज के लिए जयपुर जाने की सलाह दी , जिस वजह से मरीज व मरीज के परिजन काफी डर गए । मरीज को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें और क्या ना करें । फिर किसी ने मरीज को सचिन जी सुथार से मिलने की सलाह दी , उन्होंने आश्वासन दिया कि ऑपरेशन यही एपेक्स हॉस्पिटल , बीकानेर में निशुल्क हो जाएगा मरीज व उनके परिजन डॉक्टर जय किशन सुथार से मिले । डॉक्टर जय किशन सुथार ने ऑपरेशन के लिए बोला और ऑपरेशन में 5 % रिस्क होना बताया । परिजनों ने ऑपरेशन के लिए हामी भरी, ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा । अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है ।
कार्डियक साइंस मैनेजर सचिन सुथार ने बताया की मरीज का ऑपरेशन बीना छाती की हड्डी काटी पसलियों से होकर छोटे चीरे द्वारा किया गया है जो कि पश्चिमी राजस्थान की प्रथम सर्जरी है , जिसे मिनिमल इनवेसिव सर्जरी भी कहते है । साथ ही यह भी संदेश दिया की अब हार्ट की सर्जरी के लिए मरीजों को बीकानेर से बाहर कही जाने की जरूरत नहीं है , अब ये सारी सुविधा एपेक्स हॉस्पिटल,बीकानेर में चिरंजीवी योजना , आरजीएचएस व अन्य सभी प्रमुख टीपीए के तहत् बिल्कुल निशुल्क होती है ।
हार्ट की छोटे चीरे से सर्जरी के फायदे –
बिना छाती के हड्डी काटे हार्ट की सर्जरी ।
संक्रमण की संभावना कम होती है ।
शीघ्र रिकवरी व अति शीघ्र अपना दैनिक जीवन जीने में सक्षम ।
छाती पर भद्दा घाव का निशान नहीं दिखना।
कम आघात और दर्द कम होना ।
अस्पताल में कम समय के लिए रुकना ।
ब्लड की कम आवश्यकता होना ।
दर्द निवारक दवाइयों का सेवन कम समय के लिए करना ।
सोते समय करवट बदलने में परेशानी नहीं होना।
ये थी CTVS टीम –
डॉक्टर जयकिशन सुथार
डॉक्टर गिरीश
डॉक्टर विश्वजीत
डॉक्टर नितेश
पवित्र , राजेंद्र , आदित्य , अर्पण, श्रवण चाडी , दिलीप , राहुल , अंजली , भगवान सिंह , आफरीन, गोविंद , हर्षवर्धन , रमेश, अबरार,
सचिन सुथार, कार्डियक साइंस मैनेजर , एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर ( संपर्क सूत्र – 7568336081) ।
Related posts:
- बीकानेर में ही कर दी हार्ट की अतिजटिल बेंटॉल सर्जरी
चिरंजीवी योजना से मिला जीवन दान - 1200 से अधिक ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ. सुथार का हुआ भामाशाह सम्मान
- चिरंजीव योजना में निशुल्क हुई जटिल बाईपास सर्जरी; स्वस्थ होने पर मरीज को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी- डॉक्टर जय किशन सुथार
- लाजवाब परिणाम के साथ 2 माह में 58 कार्डियक सर्जरी -डॉ जय किशन सुथार