
BikanerNewsATN/कई बार लोग गाड़ी चलाते वक्त बहुत जबरदस्त लापरवाही दिखाते हैं और शेखी बघारने में लगे रहते हैं जिसकी वजह से बड़े से बड़ा हादसा हो जाता है सोशल मीडिया पर भी आपने घटना दुर्घटना से जुड़े बहुत से वीडियो भी देखे होंगे और दुर्घटनाएं भी देखी हुई होगी लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद में आप दंग रह जाएंगे रूह कांप जाएगी घटना गाजियाबाद से सामने आई है जहां एक कार सवार की है।
बताया जा रहा है कि कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी उसके बाद कार के नीचे फंसी बाइक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया इस दौरान बाइक से चिंगारियां निकलती रही लेकिन वह कार को दोडाता राह चलते लोगों ने उसका पीछा भी किया और उसके बाद जबरदस्ती कार रूकवाई तब जाकर कार चालक ने कार रोकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना गाजियाबाद के थाना क्षेत्र के गुरुवार रात्रि 11:30 बजे घटना घटित हुई वीडियो में आप देखेंगे कार सवार बाईक को घसीटते ले जा रहा है इसको देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया हालांकि थोड़ी दूरी पर ही कार चालक को पुलिस को पकड़कर सौंप दिया गया और गनीमत यह रही कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक नीचे गिर पड़े और उनको मामूली चोट आई एक्सीडेंट से घबराकर कार चालक अपनी कार को लेकर भागने लगा लेकिन पकड़ा गया देखें दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो लिंक पर क्लिक करके
#Ghaziabad
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) November 4, 2022
तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। बाइक सवार सड़क पर गिरे। कार में फंसी बाइक को एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया कार ड्राइवर। बाइक सवार शख्स चिंगारी निकलते रिकॉर्ड की वीडियो।@ghaziabadpolice pic.twitter.com/RwnslEBMWj
Related posts:
- देखें/बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर 3 की मृत्यु बनी आग का गोला 100 गज तक घसीटता गया।
- कुत्ते के साथ की इंसान क्रूरता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
- आपसी बहस होने के बाद बाइक सवार को स्कॉर्पियो सवार ने मारी टक्कर वीडियो आया सामने।
- बीकानेर पुलिस के जवान को कार चालक ने मारी टक्कर बोनट पर गिरा कर घसीटते ले गया,