
BikanerNewsATN/बीकानेर में कोरोना का अटैक तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और आज गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना ने विस्फोट किया है एक साथ 22 पॉजिटिव सामने आए हैं, अभी तक जारी हुई रिपोर्ट में मरीजों का आंकड़ा कम ही बना रहता था लेकिन अब अचानक कोरोना के नए मरीजों ने तेजी पकड़ ली है।
आज जारी हुई रिपोर्ट में शहर के इन क्षेत्रों से नए पॉजिटिव सामने आए हैं इनमें मुरलीधर कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, निवेदिता कॉलेज के पास, पुलिस लाइन क्षेत्र, चौतिना कुंआ, घड़सीसर, पवनपुरी, लखासर, लूणकरणसर, उतरादा बास, पिथरासर, नोखा, देसलसर, पलाना, सेरूणा, गर्ल्स हॉस्टल ,
