NewsATN

बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर आई बड़ी खबर।

BikanerNewsATN/बीकानेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज शुक्रवार को विधानसभा में वित्त विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान बीकानेर शहर के लिए अन्य घोषणा की गई इसमें सबसे बड़ी सौगात बीकानेर शहर में सांखला फाटक रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे अंडरपास और कोर्ट गेट रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की घोषणा के रूप में मिली है ।

शिक्षा मंत्री कला में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीकानेर का विशेष ध्यान रखते हुए यहां की सबसे पुरानी समस्या का समाधान की राह आसान की है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के अनुसार करीब ₹35 करोड़ की लागत से रेलवे फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे अंडरपास और कोर्ट गेट रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा इससे यहां पर रोजाना गुजरने वाले लाखों लोगों का परिवहन सुलभ होगा और समय धन और ऊर्जा की बचत होगी उल्लेखनीय है कि डॉक्टर बीडी कल्ला इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत है ।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के साथ यह प्रयास सफल हुए हैं शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बीकानेर बाईपास में कानासर गांव के पास एल सी 147 पर रेलवे और ब्रिज बनाने की घोषणा की गई है इस पर 45 करोड़ रुपए होंगे इसी प्रकार बीकानेर से कानासर तक 10 किलोमीटर सड़क पर करीब ढाई करोड़ पर खर्च किए जाएंगे।

वहीं बीकानेर के बायोलॉजिकल पार्क को पक्षी विहार और रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा इस कार्य पर ₹20 करोड़ खर्चा आएगा उन्होंने जानकारी दी कि राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का नाम गुरु जंभेश्वर के नाम से किया जाना प्रस्तावित किया गया है और उन्होंने कहा कि गुरु जंभेश्वर के प्रति जन-जन की आस्था है इससे विश्वविद्यालय को नई पहचान मिलेगी इसी प्रकार बीकानेर में राव बीकाजी की पैनोरमा बनाए जाने की घोषणा भी की गई है इससे आमजन को राव बीकाजी के व्यक्तित्व की जानकारी मिल सकेगी और उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कतिन और बुनकरों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किए गए ट्रेनिंग सेंटर में खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण प्रारंभ किए जाने का प्रावधान भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2023 के बजट तथा इसके बाद की गई घोषणाओं में बीकानेर को अनेक सौगात मिली है बजट में की गई घोषणाओं का क्रिया वन प्रारंभ किया गया है इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण रुप से जाएगा शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media