NewsATN

भाजपा राज में भ्रष्टाचार बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर:-बेनीवाल

धर्म चन्द सारस्वत

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा:- पूर्व मंत्री बेनीवाल ने रिड़मलसर पुरोहितान में निकाली यात्रा

नापासर 18 मार्च । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र मे राहुल गांधी का संदेश गांव-गांव व जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रही यात्रा पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में रिड़मलसर पुरोहितान पहुंची.

अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मूल उद्देश्य देश में महंगाई भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता के विरुद्ध आमजन को एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में पूर्ण की गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतजन का अपार समर्थन मिला. देशवासियों को वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार की सच्चाई पता लगने लगी है. देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में सुधार लाने के लिए हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर केंद्र में धर्मनिरपेक्ष एवं विकासवादी सोच वाली सरकार को लाना होगा.

बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि राजस्थान मे कांग्रेस सरकार ने 19 नए जिले तीन नए संभाग 500 रूपये मे गैस सिलेंडर,नरेगा में 25 दिन का अलग से रोजगार देने सहित अनेको कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के हित में फैसला लेने का काम किया है।

इस मौके पर नापासर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल पडिहार, रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा, गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़ नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक अभियान के विधानसभा कोऑर्डिनेटर रामदयाल गोदारा, पूर्व सरपंच सलीम राजेरा सरपंच महेंद्र गोदारा, सरपंच रामरतन गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलक्ष्मण गोदारा रायसर सरपंच महेंद्र मेघवाल सहीराम सांगवा, सीताराम भाम्भू भवरलाल झाम,नत्थूराम चाहर,रामचन्द्र सांगवा,रामकरण सांगवा, किशन नैंण,अलखाराम नायक, रामनिवास जाखड़ गोदुराम चाहर,भैराराम सोखल हजारीराम मेघवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media