NewsATN

भतीजे ने ताई के हत्या करके शव के 10 टुकड़े किए और कार में ले जाकर अलग-अलग जगह फेंक दिए।

BikanerNewsATN/दिल दहलाने वाली घटना राजधानी जयपुर से सामने आई है यहां एक साइको किलर भतीजे ने अपनी ही विधवा ताई की बेरहमी से हत्या कर दी इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने शव को मार्बल कटर से टुकड़े-टुकड़े करके जंगलों में फेंक दिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही शव के कुछ टुकड़े भी बरामद की है ।

दरअसल जयपुर के विद्या नगर थाना क्षेत्र में लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर 2 में श्रद्धा मर्डर केस जैसा नजारा सामने आया है यहां 11 दिसंबर को सनकी भतीजे अनुज ने अपनी 64 वर्षीय ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथोड़ा मार कर हत्या कर दी इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह ग्राइंडर मशीन खरीद कर लाया और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए इन टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भरकर कार से जंगलों में फेंक दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर के बाथरूम में ही मशीन से शव के 10 टुकड़े किए और फिर ठिकाने लगाए इसके बाद कहानी रचते हुए पुलिस थाने पहुंचकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी इसी बीच आरोपी घर की रसोई में खून के दाग धो रहा था तभी वहां किसी ने पूरा नजारा देख लिया और वारदात से पर्दा उठ गया इसके बाद मृतका की बेटी ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है ।

जानकारी में बता दे कि आरोपी अनुज ने बीटेक की पढ़ाई की है 11 दिसंबर को उसे दिल्ली जाना था लेकिन ताई ने मना कर दिया था जिससे वह आपा खो बैठा और ताई की हत्या कर दी हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली के सरदा मर्डर केस की तरह हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन खरीद कर लाया।

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ पारस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पति के निधन के बाद उसकी देखभाल उसका भतीजा अनुज ही करता था अनुज का पूरा खर्चा सरोज देवी ही उठाती थी सरोज का एक बेटा और दो बेटियां हैं जिसमें बेटा विदेश में रहता है अधिकारी ने आगे बताया कि जांच में सामने आया है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार ठोकना बुरा लगता था इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर पर हथोड़ा मार दिया उसके बाद सब को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए दिल्ली रोड पर जंगलों में अलग-अलग जगह फेंक दिए अत्यारे ने महिला के सिर और पंजे को एक स्थान से पर ही फेका दूसरी जगह धन और टी सी जगह हाथ पैर के शव को ठिकाने लगाया।

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media