
BikanerNewsATN/ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजकल छोटी से छोटी घटना भी देखने को मिल जाती है जैसा कि आपने देखा होगा कि कई बार लोग अपनी मस्ती के चक्कर में जानवरों को परेशान शुरू कर देते हैं ।
लेकिन कई बार जानवर उन्हें उसका सबक भी सिखा देते हैं और ऐसा सबक सिखाते हैं कि शायद वह जिंदगी में भर नहीं भूले ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देखने को मिल रहा है जिसमें एक युवक एक भेड़ को परेशान कर रहा था तो भेड़ ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि शायद वह जिंदगी भर नहीं भूलेगा वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि युवक भेंड़ की पीठ पर बैठ जाता है और भेड़ कुछ नहीं कर पा रही है और वह भेड़ झुंड में चली जाती है झूड में जाने के बाद युवक उसे छोड़ देता है लेकिन भेड़ उसको सबक सिखाने के लिए झुंड में से वापस आकर ऐसी टक्कर मारती है कि जिसे जिंदगी भर नहीं भूल सकता देखें वीडियो लिंक पर क्लिक करके कैसे भेंड़ ने सिखाया युवक को सबक।
— Video Video (@ks47391657) January 21, 2023