
BikanerNewsATN/बंदरों की हरकतें अक्सर आपने देखी होगी कई बार बंदर आपके हाथ से कोई चीज छीन कर ले जाते हैं, यहां तक कि बंदर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इंसानों पर कभी-कभी हमला भी कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी अजीब हरकत भी बंदर कर देते हैं सोशल मीडिया पर बंदर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि घर के बाहर कुछ बच्चे बैठे हैं, लेकिन तेजी से एक बंदर आता है उन बच्चों में से एक बच्चे को उठाकर ले जाता है,उसके बाद क्या हुआ यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। देखे लिंक पर क्लिक करके वायरल हो रहे वीडियो को।
damn what happened here pic.twitter.com/K9Cu1losYa
— Great Videos (@Enezator) January 23, 2023
Related posts:
- आखिर क्यों ॽ सुनाई गई इस बंदर को उम्र कैद की सजा जाने।
- देखें नशेड़ी बंदर बना प्रशासन और ठेका मालिकों के लिए मुसीबत।
- बंदरों के झुंड ने किया 250 कुत्तों का शिकार सभी को मार गिराया हैरान करने वाली घटना।
- अचानक घर के बाहर खेल रही बच्ची को बंदर किडनैप करके ले जाने लगा और फिर देखें सीसीटीवी फुटेज क्या हुआ।