
BikanerNewsATN/बीकानेर, 20 जनवरी। छत्तरगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में कुल 311 बच्चों का उपचार हुआ। एसडीएम संजीव कुमार वर्मा द्वारा शिविर का शुभारंभ एवं निरीक्षण किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश मीणा ने बताया कि छतरगढ़ सीएचसी पर शिविर में बीकानेर से आई विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ विश्वजीत जोशी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ विजय हटीला (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ संतोष मेघवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , डॉ दीपक मीणा (दंत चिकित्सक) , दीपक दाधीच, पंकज मदान व संजय द्वारा सेवाएं प्रदान की गई । अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ मनुश्री सिंह द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया । डॉ राजेंद्र देदर , डॉ दिव्या क्वात्रा , डॉ बजरंग सियाग , डॉ वंदना धवल , श्री अरशद , श्रीमती दीप्ति के द्वारा सभी 311 बच्चों का उपचार कराने में सहयोग रहा । आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष खाजूवाला टीम द्वारा 21 सफल निशुल्क सर्जरी करवाई गई है , 46861 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , 4239 बच्चे बीमारी से ग्रसित पाए गए जिनमें से 3604 बच्चों को उपचार अब तक करवा दिया गया है शेष रहे बच्चों का उपचार आगामी मेगा ट्रीटमेंट कैंप 3 फरवरी को सीएचसी पूगल एवं 10 फरवरी को सीएचसी खाजूवाला पर करवाया जाएगा ।
छत्तरगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में 311 बच्चों को मिला उपचार pic.twitter.com/CsjabCPVly
— News ATN (@PardeepKumarMo4) January 20, 2023
छत्तरगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में 311 बच्चों को मिला उपचार pic.twitter.com/IfE3PwIfIw
— News ATN (@PardeepKumarMo4) January 20, 2023