
BikanerNewsATN/बीकानेर के महाजन पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए राजमार्ग संख्या 62 पर अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की और करीब ₹5000000 की शराब से भरा ट्रक पकड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने जानकारी में बताया कि सूचना मिली कि राजमार्ग पर श्रीगंगानगर की ओर से अवैध शराब एक ट्रक द्वारा परिवहन की जा रही है सूचना पर पुलिस ने राजमार्ग पर नाकाबंदी करा दी कुछ समय बाद गंगानगर की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी मिली पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा के आदमपुर क्षेत्र के नगला निवासी संदीप कुमार खलासी मुकेश कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने संगरूर से सांचौर शराब ले जाने की बात कही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शराब से भरा ट्रक जप्त कर लिया है ।
लूणकरणसर सीओ नेपाराम भाखर ने बताया कि पेटियों के ऊपर पशु आहार से भरे कट्टे रखे हुए थे ताकि किसी को शक ना हो पशु अहार के कट्टे हटाकर तलाशी ली तो उसमें 572 पेटी शराब बरामद हुई बाजार में शराब की कीमत करीब ₹50 लाख बताई जा रही है रात्रि 8:00 बजे तक शराब थाने में गिनवाई जा रही थी
इस कार्रवाई में सीओ नेपाराम भाखर के नेतृत्व में महाजन सीआई अनिल कुमार एसआई बलवंत सिंह कांस्टेबल कुलदीप साहू व पुलिस वाहन चालक कांस्टेबल विनोद सिवर की अहम भूमिका रही पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और शराब तस्करी के मुख्य सरगना के बारे में पता लगाया जा रहा है
Related posts:
- पुलिस ने की छापेमारी चलाया हैंडपंप तो निकलने लगी शराब पुलिस के उड़े होश एमपी में देखें।
- बीकानेर ठेका खत्म होने के बाद भी बिक रही थी अवैध शराब आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की शराब।
- बीकानेर पुलिस ने 900 पेटीया शराब से भरे ट्रक को पकड़ा व चालक को गिरफ्तार किया।
- बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई शराब से भरा पूरा ट्रक पकड़ा।