BikanerNewsATN/बीकानेर के नया शहर पुलिस थाना डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार दो देसी पिस्टल 11 जिंदा कारतूस सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर ओं को किया नामजद किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है आरोपियों से और भी हवे अवैध हथियार बरामद होने की आशंका है पकड़े गए आरोपी,
बाबूलाल मूण्ड पुत्र श्री करणाराम जाति जाट उम्र 25 वर्श निवासी तिलकनगर आद
स्कूल के पास पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
02 मुकेश पुत्र श्री ओमप्रकाा जाति बि नोई उम्र 30 साल निवासी राणीसर बास पुलिस लाईन के पीछे पुलिस थाना सदर बीकानेर महीपाल चौधरी पुत्र रेंवतराम चौधरी निवासी नोखा रोड बाबा रामदेव नगर भीनासर ग्रामीण बीकानेर।
03 इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा पुत्र मुनीराम भार्मा उम्र 22 साल जाति ब्राहम्ण निवासी गुसांईसर छोटा पुलिस थाना नापासर बीकानेर।




Related posts:
- बीकानेर रात्रि के समय में वहां छीन कर अपहरण करने वालों को पुलिस ने दबोचा 6 पकड़े।
- बीकानेर डीएसटी टीम, नया शहर थाना, कोतवाली थाना, गंगाशहर थाना की संयुक्त कार्रवाई अवैध हथियारों सहित चार को दबोचा।
- बीकानेर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने पंचशती सर्किल पर फायरिंग के मामले में अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को दबोचा।
- बीकानेर अवैध हथियार व अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।