BikanerNewsATN/दुष्कर्म की घटना अजमेर के जेएलएन अस्पताल से सामने आई है जहां पर आपातकालीन मैं भर्ती यूवती से एक सेवारत अस्थाई नर्सिंग कर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है, जानकारी के अनुसार युवती अपने भाई के साथ इलाज कराने आई थी जिसके बाद नर्सिंग कर्मी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है,

Related posts:
- बीकानेर -पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग कर्मियो आपसी कहासुनी में हंगामा प्रदर्शन।
- अपनी ही मंगेतर के साथ फौजी ने कर दिया दुष्कर्म होटल में ले जाकर।
- नशीला पदार्थ पिलाया वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया नेता सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज।
- बीकानेर शीतल पेय मैं नशीली चीज मिलाकर पिलाया दुष्कर्म किया अश्लील वीडियो बनाया मामला दर्ज।