BikanerNewsATN/बीकानेर के कस्बे कोलायत पुलिस थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां छीन कर अपहरण करने वालों को गिरफ्तार किया है चीनी गई स्कॉर्पियो वह घटना से प्रयुक्त वाहन फोर्चुनर गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त किया है
पकड़े गए आरोपी सागरमल पुत्र सुवालाल जाति जाट उम्र 45 वर्ष निवासी भोजपुरा खुर्द पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण का है दूसरा आरोपी रामलाल पुत्र नाथूराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी ढाणी गोराज थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण का है तीसरा आरोपी रमेश कुमार पुत्र उत्तर मूलचंद जाति जाट उम्र 31 साल निवासी ढाणी गोराज थाना जोबनेर जिला पुलिस ग्रामीण चौथा आरोपी मुकेश कुमार पुत्र गोपाल लाल जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी ढाणी गोराज पुलिस थाना जोबनेर जिला ग्रामीण जयपुर पांचवा आरोपी मुकेश पुत्र बन्नाराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी ढाणी गोराज पुलिस थाना जयपुर ग्रामीण छठा आरोपी सुरेश कुमार पुत्र श्री सुवालाल जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी भोजपुरा खुर्द पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण से अनुसंधान करके गिरफ्तार किया गया प्रकरण में आगे अनुसंधान जारी है

