
BikanerNewsATN/महंगाई की मार लगातार आम आदमी को परेशान करती जा रही है अब एक बार फिर महंगाई का झटका आम आदमी को लगा है जानकारी के अनुसार अमूल दूध की कीमतों में फिर एक बार बढ़ोतरी की गई है, इसके तहत अब फुल क्रीम दूध 63 की जगह 66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, वहीं अब भैंस के दूध मैं ₹5 लीटर की बढ़ोतरी की गई है अब 65 की बजाय ₹70 लीटर मिलेगा, बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो जाएगी।