
BikanerNewsATN/जयपुर एयरपोर्ट पर छुपाकर लाए सोना छुपा कर लाए दो तस्करों को कस्टम विभाग की टीम ने धर दबोचा है इनके पास से करीब 56 लाख रुपया का सोना पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार तस्कर शारजाह से जयपुर पहुंचे थे कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 22 जनवरी की रात रियाद से शारजाह होते हुए आई फ्लाइट में बैठे एक यात्री से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद टीम ने सख्ती की तो उसकी जांच की और स्क्रीनिंग के दौरान उसकी पेंट के अंडर गारमेंट में दो कैप्सूल मिले तब पता चला कि शातिर तस्कर सिलिकॉन k2 कैप्सूल में 576 ग्राम सोना छुपा कर लाया जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है वहीं दूसरी कार्रवाई में शारजाह से आई फ्लाइट में एक पैसेंजर पर कस्टम अधिकारियों को शक होने पर उसकी जांच की तो सामने आया कि पेंट के निचले हिस्से में सोना छुपा कर लाया था जब कस्टम विभाग की टीम ने उसे पूछताछ की तो पैसेंजर ने गोल्ड होने की बात से इनकार किया लेकिन जैसे ही पैसेंजर का एक्सरे किया तो गोल्ड के 2 लेयर उसकी पेंट की मोरी के पास मिली सर्च के बाद कस्टम अधिकारियों ने शातिर के पास से 380 ग्राम सोना बरामद किया इसकी बाजार कीमत ₹22 लाख बताई जा रही है ऐसे में कस्टम विभाग ने एक ही दिन में दो कार्रवाई में करीब 956 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कुल कीमत ₹55 लाख बताई जा रही है कार्रवाई के बाद कस्टम टीम ने राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले दोनों ही तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया।