Bikaner News ATN/बीकानेर के पुलिस थाना बज्जू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के 200 हरे गीले पौधों सहित आरोपी जीवाराम को गिरफ्तार किया है आरोपी जीवाराम ने फुलासर छोटा में स्थित अपने खेत में ही अफीम के पौधों की अवैध खेती कर रखी थी गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही।

