
Bikaner news ATN today चीन में एक बार फिर कोरोना तांडव मचा रहा है नई लहर में कई शहरों को फिर से लॉकडाउन में जाने के लिए मजबूर कर दिया है चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में फैले कोरोना वायरस के चलते सख्त लोग डाउन लगा दिया गया है लोग तो इतना सत्य है कि लोगों को अपने जरूरत की खाने पीने की चीजें भी नहीं मिल पा रही है लोग मीट और चावल जैसी खाने पीने की चीजों के अभाव में जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं देश के बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंस सेंटर को आइसोलेशन सेंटर में बदला जा रहा है लोगों का कहना है कि उनके पास जरूरत की चीजों की किल्लत हो गई है लॉकडाउन में घर में कैद लोग बालकोनी में आकर गाना गा रहे हैं तो कोई चिल्ला रहा है जो वीडियो आ रहे हैं वह विचलित करने वाले हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसने लोगों को स्थानीय अधिकारियों से लड़ते देखा जा सकता है लोग चेतावनी दे रहे हैं कि इतने सख्त लॉकडाउन का गंभीर परिणाम हो सकता है लोगों में डर और गुस्सा है रात के समय में लोग घरों की बालकोनी में जाकर नारेबाजी कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 अप्रैल से ही शंघाई को पूरी तरीके से बंद कर दिया है शहर के 26 करोड़ लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है क्लिक करके वीडियो देखें।
https://twitter.com/patrickmadrid/status/1512600420610363394?t=UZKE6m0EadZ2nfhjviQe_g&s=19
The situation in Shanghai is scary. Reports of millions struggling to feed themselves, elderly unable to access medicine, videos of small riots breaking out circulating on social media. Many households relying on inadequate govt food deliveries. pic.twitter.com/bW1ixaTu7O
— Michael Smith (@MikeSmithAFR) April 8, 2022