Bikaner news ATN today-यूथ अगेंस्ट इलिटरेसी जैसा की नाम से ही विदित हैं , युवा जो असाक्षरता के खिलाफ हैं। Yai टीम अलग अलग फील्ड से आने वाले दोस्तो का एक ग्रुप हैं जो पिछले एक साल से निरंतर बीकानेर के बच्चो को साक्षर करने का प्रयास कर रहा हैं। इसकी शुरुआत 13 फरवरी 2021 को तपेंद्र , मनीषा पांडे,
परितोष खत्री, हिमांशु गहलोत, यश बिनावरा, विपिन बिनवारा, रोहित चायल, सचिन , हिमांशु शर्मा और प्रशांत सोनगरा ने मिलकर बीकानेर के बच्चों के शैक्षणिक विकास करने के उद्वेश्य से की थी।आज इस टीम के अंतर्गत 30 से अधिक युवा कार्यरत हैं। कल 13 फरवरी 2022 को टीम ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया जिसका जश्न बच्चों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सागर रोड़ स्थित लोकेशन पर केक कटिंग सेरेमनी के साथ की गई। उसके पश्चात बच्चों को जूनागढ़ किले और म्यूजियम के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया।
कार्यक्रम का अंत पब्लिक पार्क में नए साल में नई उम्मीदों के साथ सपनो को पूरा करने और इस मिशन से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने के वादे के साथ किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी “द बेक हाउस” , तबस्सुम मैडम , अक्षिता खत्री , डॉक्टर अंकिता माथुर , मोदी स्टेनो क्लासेज रहे।
टीम के सदस्यों में कुलदीप पंचारिया , खुशबू रुपानी, कोमल, रुद्र, हर्षित, भावना, शैलेंद्र, सुखमनी, इतिश्री और मुकेश उपस्थित रहे।
Yai टीम पिछले एक साल से लगातार एजुकेशनल ड्राइव्स के साथ साथ फूड ड्राइव्स का भी आयोजन करती हैं।
टीम से जुड़ने के लिए आप इंस्टाग्राम पेज yai_bkn के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
