BikanerNewsATN/बीकानेर संभाग के चुरू जिले में लापता हुए एक प्रेमी जोड़े के शव कुएं में तैरते हुए मिले शुक्रवार सुबह ग्रामीण ने जब पानी निकालने कुए के अंदर देखा तो एक युवक युवती का शव तैरता हुआ दिखा शव मिलने पर आसपास इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलने पर भानी पूरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से कुंड तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले यह पूरा मामला सरदारशहर तहसील के राजासर चौड़िया गांव का है, फिलहाल पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच कर रही है।