NewsATN

लाजवाब परिणाम के साथ 2 माह में 58 कार्डियक सर्जरी -डॉ जय किशन सुथार

BikanerNewsATN/बीकानेर 14 मई 2022 अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण अपेक्स हॉस्पिटल का शुभारंभ 3 अप्रैल को बीकानेर में हुआ इसी अपेक्स अस्पताल में बीकानेर संभाग के जाने-माने कार्डियोवैस्कुलर कार्डियक सर्जन जय किशन सुथार की भी सेवाएं शुरू हो गई ! सेवा और काम की लगन का परिणाम इतना लाजवाब शानदार रहा कि डॉक्टर जय किशन सुथार द्वारा दो माह में ही हार्ट से संबंधित 58 सफल सर्जरी कर रोगी को रोग से निजात दिलाई! आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में डॉक्टर सुथार ने बताया कि पिछले दो माह में उन्होंने हार्ट से संबंधित 58 सर्जरी की है जिनका अस्पताल की ओर से संचालित एक ट्रस्ट के द्वारा से निशुल्क ऑपरेशन किया गया इस ऑपरेशन में रोगी 8 साल की उम्र से लेकर 72 वर्ष तक की आयु के रोगियों का उपचार किया गया और उन्हें उनके रोग से राहत प्रदान की गई! प्रेस वार्ता में डॉक्टर सुथार ने बीकानेर मैं किये गए सफलता पूर्वक जटिल ऑपरेशन जैसे .बाईपास /एम् .वी .आर /डी वी .आर/ ए.वी .आर/ पीडीयाट्रिक पी.डी.ए / ए.एस.डी क्लोज़र, और उन के द्वारा पिछले दो महीने मैं किये गए लगभग 58 सफल ऑपरेशन के बारे मैं बताया गया I हृदय रोग होने के कारण लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी हृदय रोग से बचने के क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए उस पर खुलकर चर्चा की उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ रोगियों को मिल रहा है प्रेस वार्ता में डॉक्टर तनवीर मलावत कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुरेंद्र पूनिया श्रवन सिंह के साथ-साथ अपेक्स हॉस्पिटल से डॉ. जय किशन सुथार के साथ कार्डियक एनेस्थेसिया विशेषगय डॉ.गिरीश , सचिन सुथार जी एवं उन की टीम द्वारा किये गए कार्यो के बारे मैं विस्तार से बताया गया I इस मौके पर हार्ट सर्जरी करवा चुके मरीजों को फल वितरित भी किए गए!
डॉक्टर जय किशन सुथार ने बताया उचित मंच सुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ के साथ काम करने से ही यह सब कुछ संभव हो पाया !

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media